Uncategorized

दबंगो ने दंपति के साथ की मारपीट, थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से किया इंकार, दंपति ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

बिलासपुर कोरबा ।कोरबा जिले के ग्राम बकघरीडांड़ अलगीडांड़ थाना पाली निवासी सविता पति मनमोहन रोहीदास ने पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप गुहार लगाते हुए कहा कि 8 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर फसल काटने का काम कर रहे थे।

शिवमंगल पिता तेजराम, विमला बाई पति शिवमंगल, आशू पिता शिवमंगल, छोटा पिता शिवमंगल द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट किया। किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की ओर भागे तो चारो ने घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए लाठी से लैस होकर छानी, खपड को मारकर तोड़ दिया।

मना करने पर प्रार्थी और पति मनमोहन व बीच बचाव करने आए बुजुर्ग ससुर सुकलाल रोहिदास के साथ मारपीट किया। जिससे कंधे, पीठ, पैर पर अंदरूनी चोटे आई है। दबंगों से पूरा पृरिवार डरा, सहमा एवं भयभीत है। शिवमंगल के दोनो बेटो ने अभद्र व्यवहार करते हुए कपड़े फाड़कर अश्लील हरकम एवं मारपीट किया।

दंपति ने इसकी शिकायत लेकर पाली थाना पहुंचे थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। चारों ने पुनः 10 नवंबर को मारपीट करने की धमकी दी। दबंगो ने यह भी कहा अगर शिकायत करोगे तो तुमको जान से मार फेक देंगे। पीड़ित दंपति ने पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button