आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नवीन एकल कार्ड का वितरण एवं आयुष्मान जैव योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित

सुंदरगढ़ । सुंदरगढ़ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नए एकल कार्ड का वितरण एवं आयुष्मान जैव योजना का शुभारंभ कार्यक्रम।
लुहुराधिरपा के अंतर्गत यूपीएचसी एवं जिले के सभी पचायतों और स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सुंदरगढ़ नगरपालिका की अध्यक्ष तान्या मिश्रा शामिल हुईं और भाषण में कहा, “यह आयुष्मान भारत योजना एक युगांतकारी योजना है। बीमारियां अमीर और गरीब नहीं देखती हैं।
गरीब लोग जाकर बीमारी का इलाज कराते हैं और मुक्त हो जाते हैं। उस वर्ग के भाई-बहनों को इस योजना से विशेष रूप से लाभ मिलेगा।” कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी श्री सुरंजन साहू ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि इस बड़ी योजना से लोगों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी। इस योजना में, व्यक्तियों को आशा दीदी की मदद से यह एकल कार्ड दिया जाता है, जो उन्हें उनके घर ले जाती हैं और उन्हें दीयावाई कहती हैं।
आज का कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित सभी 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया गया। इन सभी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री कुंती प्रधान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रवि नारायण साहू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद महंत ने टांगरपल्ली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यक्रम में भाग लिया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (राजस्व) श्री अभिमन्यु माझी, जिला खनन संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सुषमा बिलुंग लाडगांव, सदर उपजिला मजिस्ट्रेट श्री दाशरथी सरबू लेफ्रिपाडा, पी.ए., आईटीडीए श्री धीरेंद्र सेठी हेमगिरि, जिला शिक्षा अधिकारी कुतरा, योजना विभाग के उप निदेशक श्री विभूति राउल बालीशंकर, कुंडुकेला केंद्र में।
लुहुराधिरपा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी श्री विकास मुंडारी, सभी पार्षदगण उपस्थित हुए तथा अन्य सभी केंद्रों पर जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आज लाभार्थियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। सामान्य जन सेवा केंद्रों के संबंधित क्षेत्रों के इच्छुक/बहुविषयक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद से गांव स्तर पर लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। वर्तमान में जिले के 22 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना – गोपबंधु जन स्वास्थ्य योजना (एबी पीएमजेएवाई – जीजेएएवाई) योजना से संबद्ध हैं।
योजना में नामांकित अस्पताल l सभी मौजूदा गोपबंधु जन कल्याण योजना लाभार्थी अपने आधार कार्ड और वर्तमान स्वास्थ्य कार्ड नंबर के साथ सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं जब तक कि उन्हें नया एकल कार्ड नहीं मिल जाता। योजना के बारे में व्यापक जन जागरूकता पैदा करने के लिए जिले में 73 जागरूकता रथ अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता में जागरूकता पैदा करेंगे।
इसी प्रकार, राज्य सरकार ने 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान जैव बंदना योजना शुरू की है। ताकि उन्हें प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल सके।