छत्तीसगढ़
रायपुर ब्रेकिंग : POK में एयर स्ट्राइक के बाद सीएम विष्णु देव साय का बयान हर हर महादेव वंदे मातरम्

रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में उत्साह और गर्व की लहर है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी वीर जवानों के इस शौर्य को नमन करते हुए एक्स (X) पर प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में लिखा — “हर हर महादेव… वंदे मातरम्।”
उनके इस बयान को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माना जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर साझा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह एयर स्ट्राइक एक गुप्त अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई, जिसकी योजना लंबे समय से तैयार की जा रही थी। इस कार्रवाई को भारत की एक निर्णायक और सटीक जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।