श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया डांगोवापोसी में शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा ,

आरएसओ, आईओडब्ल्यु, इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रीक सहित आधा दर्जन से ज्यादा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की विधिविधान से की गई पूजा
कई पंडालों में सामुहिक प्रसाद वितरण व सेवन कार्यक्रम
चक्रधरपुर चक्र धरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी में निर्माण एवं शिल्प के देवता विश्वकर्मा की पूजा सोल्लासपूर्वक से मानाया गया। आज डांगोवापोसी रेलवे अंचल के मुख्य पांच पंडालों सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा का विधिवत और पारंपारिक तरीके से पूजा अर्चना किया गया। सुबह से पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। डांगोवापोसी के रेल कर्मी एवं आसपास के ईलाकों के लोग पंडालों में भगवान विश्वकर्मा के पूजा में शामिल हुए एवं उनका दर्शन कर परिवार के सुख व समृद्धि का आर्शीवाद लिया।

डांगोवापोसी में मुख्य रुप से आरएसओ विभाग, आईओडब्ल्यु, इंजिनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रीक विभाग, कैरेज एंड वैगन विभाग और क्रू एंड गार्ड लॉबी में भव्य रंगबिरंगी विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित आकर्षक पंडालों में वैदिन मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की पूजा की गई। कई पंडालों में सामुहिक प्रसाद सेवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शाम को रेलकर्मियों अपने अपने परिवार के साथ पंडालों में घूम घूम कर भगवान विश्वकर्मा का दर्शन कि या। क्रू एडं गार्ड लॉबी में मुख्य रुप से बी के पाल, सुभाष मजुमदार, अखिलेश कुमार, सर्बजीत कुमार,अमित कुमार, नागेंद्र कुमार अभिजीत आनंद, रितरंजन कुमार, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में रनिंंग व अन्य कई विभाग के कर्मी शामिल हुए।






