
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट भेंट, जून में होगा भव्य आयोजन
रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय और सचिव रामचन्द्र शर्मा ने रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मुलाकात कर आगामी आयोजन की जानकारी दी। इस दौरान स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से विशेष गिफ्ट भी भेंट किया गया, जिसमें CCPL का लोगो, स्टेट क्रिकेट संघ का लोगो, मिनिएचर बैट, बॉल और स्टंप्स को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
2024 में हुआ था पहला सफल आयोजन
सीक्रेटरी रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि CCPL का पहला सीजन 2024 में राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। इस टूर्नामेंट में राज्य की 6 टीमों का गठन किया गया था, जिसमें 250 खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद 21-21 खिलाड़ियों की टीमें चुनी गईं। रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व ‘रायगढ़ लायन्स’ टीम ने किया था, जिसकी कमान शुभम अग्रवाल के हाथों में थी। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट को रोमांचक बनाया।
जून में होगा दूसरा सीजन, तैयारियां शुरू
CCPL के दूसरे सीजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। टीम गठन, मैदान की व्यवस्था और अन्य तैयारियों पर काम तेजी से चल रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के वरिष्ठ सदस्य विजय शाह ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में यह भव्य आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
CCPL का दूसरा सीजन पहले से अधिक रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक होगा। क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहतरीन टूर्नामेंट देखने को मिलेगा!