सामाजिक समरसता का संदेश लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
गौरेला – अपनी सेहत एवं सुरक्षा की परवाह न करते हुए नगर वासियों के स्वास्थ्य के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले नगर पालिका परिषद गौरेला के स्वच्छता कर्मियों के साथ भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोरमा गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मी हमारे वह भाई हैं जो हमारे लिए दिन-रात काम करते हैं आज उनको सम्मानित कर हमें भी गर्व हो रहा है हमारे भाइयों को ईश्वर सदा स्वस्थ रखें, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती रानू नामदेव ने कहा कि नगर की साफ सफाई में लगे रहने वाले हमारे स्वच्छता कर्मी भाइयों की वजह से ही हमारा नगर साफ सुथरा रहता है । महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती श्यामवती राठौर ने सफाई कर्मियों के योगदान को अमूल्य बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की ।
पूर्व पार्षद एवं महिला मोर्चा मंडल गौरेला की प्रभारी श्रीमती राखी सिंह गहलोत ने कहा कि समाज में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता व्यक्ति के कार्यों का मूल्यांकन उसके योगदान से किया जाता है और हमेशा विपरीत परिस्थिति में अनेक समस्याओं के बाद भी हमारे सफाई कर्मी निरंतर कार्य में लगे रहते हैं रक्षाबंधन का यह त्यौहार हमारे इन भाइयों के लिए ही समर्पित है भाई बहन के स्नेह का यह पर्व धर्म जाति के भेद को समाप्त कर सामाजिक समरसता का संदेश देता है ।
इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों की ओर से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए स्वच्छता निरीक्षक श्री सुखदेव ने कहा कि आज अपने बीच इतनी सारी बहनों को पाकर उनके आशीर्वाद और स्नेह से सभी स्वच्छता कर्मी अभिभूत है सभी ने महिला मोर्चा की बहनों की सराहना की । इस अवसर पर पार्षद गुना राठौर, पूर्व पार्षद सुकला भानु , महिला मोर्चा नेत्री रमा राठौर, उमा चक्रधारी, उमा कोसले, लता श्रीवास, के राजुल, लक्ष्मी पेन्द्रों, सत्यवती, राधा राठौर, कल्पना राठौर , गुड़िया राठौर सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी