ऑपरेशन अंकुश में बड़ी सफलता — ठग कयूम अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जमीन दिखाकर कई लोगों से वसूले थे लाखों रुपए
जशपुर पुलिस को Operation Ankush अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ठग Kayum Ansari को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक ही जमीन को कई लोगों को दिखाकर advance paisa लिया था। रुपये वापस मांगने पर उसने चेक दिए, जो बाद में cheque bounce हो गए। न्यायालय में अनुपस्थित रहने के कारण उसके खिलाफ कुल सात स्थायी वारंट जारी किए गए थे।
कई लोगों को बनाया ठगी का शिकार
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 से 2025 के बीच Kayum Ansari ने जशपुर क्षेत्र में जमीन का सौदा दिखाकर रूमाना अंसारी, मुकेश सोनी, शिवकुमार, विनीत पाठक, रत्नेश यदु और नेसार अंसारी सहित छह लोगों से अग्रिम राशि ली थी। जब लोगों ने पैसे लौटाने की मांग की, तो उसने उन्हें चेक देकर टालने की कोशिश की। बैंक में चेक प्रस्तुत करने पर खाते में रकम न होने से cheque bounce हो गए, जिसके चलते 138 N.I. Act के तहत मामला न्यायालय में दर्ज हुआ।
न्यायालय के वारंट पर की गई गिरफ्तारी
आरोपी Kayum Ansari, उम्र 47 वर्ष, निवासी चीर बगीचा, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ 7 स्थायी वारंट जारी किए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चीर बगीचा क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ऑपरेशन अंकुश से मिल रही लगातार सफलताएं
SSP Shashi Mohan Singh के निर्देशन में जशपुर पुलिस पुराने मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए Operation Ankush चला रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी Ashish Kumar Tiwari, निरीक्षक Sant Lal Ayam, आरक्षक Upendra Singh, Ram Yadav, नगर सैनिक Ravi Danseena और Thaneshwar Deshmukh की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी ने कहा – ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Shashi Mohan Singh ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र में जमीन दिखाकर ठगी और cheque bounce के मामलों में आरोपी Kayum Ansari के खिलाफ सात स्थायी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने कहा कि Operation Ankush आगे भी जारी रहेगा और फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





