बतौर मुख्य अतिथि दिशूम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा छऊ कलाकारों को आयोजन समिति को हर संभव सहयोग किया जायगा
चक्रधरपुर। बन्दगॉंव प्रखण्ड के नकटी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोंकुवा में गोमहा(राखी) परब के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छऊ नृत्य का आयोजन किया गया ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का छौ नृत्य समिति के सदस्यों द्वारा बाजा गाजा के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

आयोजन समिति द्वारा स्थानीय विधायक सुखराम उरॉंव आमांत्रित थे उनकी अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र सह दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम मौजूद रहे।
कुचाई से आये छऊ नृत्य कलाकारों ने ‘सुभद्रा हरण’ नृत्य पर दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव ने छऊ कलाकारों और आयोजन समिति के सदस्यों और दर्शकों को संबोधन करते हुए कहा कि छऊ नृत्य हमारी धरोहर और परंपरा है। छऊ नृत्य को प्रोत्साहित करने के लिए छऊ नृत्य के आयोजन हेतु हर संभव सहायता दिया जायेगा।

साथ ही झारखण्ड सरकार से बन्दगॉंव प्रखण्ड में छऊ नृत्य कला संस्कृति केन्द्र खोलने की मांग किया जायेगा। इस मौके पर झामुमो के जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, सुनील लागुरी, सुब्रत प्रधान, राजेश नायक, पहलवान महतो,अरूप चटर्जी, सुभाष कालिंदी आदि मौजूद रहे।