रायगढ़
समाजसेवी प्रशांति शाह ने किया 15 सहयागियो के साथ रक्तदान
चक्रधरपुर। शहर की जानी मानी समाज सेवी , उद्यमी सह अधिवक्ता प्रशांति शाह के स्वर्गीय गौतम सील की आठवीं पुण्यतिथि मनाया गया।
इस अवसर पर प्रशांति शाह ने बेटी अद्वैतीया शाह एवं अपने 15 सहयागियों के साथ चाईबासा ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ प्रभुजनों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर चाईबासा के समाज सेवी विकास दोदाजरका सहित डा रणवीर बर्मा, श्रीमती गीता पंडित, अंतरिष्ट्रीय बॉक्सर विकास दहिया, तहसीन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।