छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के जयघोष से गूंज उठा अबूझमाड़ सहित प्रदेश के स्कूल

Advertisement
Advertisement

राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद परिवार से मिलकर जाना कुशलक्षेम, शहीदों के बलिदान को याद करके परिवार को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रसाशन, नारायणपुर एवं स्कूल कॉलेजों में अत्यंत हर्ष के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस-2024 मनाया गया।

इस दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला नारायणपुर में निवासरत् शहीद परिवारों के सदस्यों मिलकर उनका जाना हाल-चाल जाना तथा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शहीद परिवार को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया, इसके साथ ही नारायणपुर पुलिस द्वारा शहीद परिवारों को उपहार भी भेंट किया गया है।

वहीं जिला नारायणपुर के 20 से अधिक स्कूलों में जहां शहीदों ने अध्ययन किया है वहां उनके देशप्रेम और बलिदान को याद करते हुए उनके स्मारक एवं चित्र में माल्यार्पण करते हुए षिक्षकगण, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों द्वारा शहीद के नाम के नारे लगाये।

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं में देश प्रेम की भावना का किया विकास : शासकीय हाई स्कूल, मालाकोट (बेनूर) जिला – नारायणपुर के द्वारा दिनांक 11.04.2015 को जिला सुकमा अंतर्गत ग्राम पिड़मेल के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद भूतपूर्व छात्र एवं आरक्षक शहीद श्री राजमन नेताम के स्मारक में ध्वजारोहण करते हुए उनके बलिदान को याद करते हुए ‘‘राष्ट्रीय पर्व’’ 15 अगस्त ‘‘स्वतंत्रता दिवस 2024‘‘ के अवसर पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए प्राचार्य श्री बृजलाल पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं में देश प्रेम की भावना विकसित करने का प्रयास किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर शासकीय प्राथमिक शाला, बोरण्ड में दिनांक 11.12.2009 को थाना नारायणपुर ग्राम बिंजली के क्षेत्र अन्तर्गत में नक्सली मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए भूतपूर्व छात्र एवं विशेष पुलिस अधिकारी शहीद श्री जुगबीर चुरेन्द्र के शहादत, अदम्य साहस एवं वीरता के सम्मान में अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित कराने एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहीद सुखचंद साहू की गौरवगाथा का किया पाठ : शासकीय प्राथमिक शाला फुटानचांदा (बेनूर), जिला नारायणपुर (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 12.05.2007 को नक्सलियां से लोहा लेते हुये मर्दापाल, जिला कोण्डागांव में वीरगति को प्राप्त हुए अपने विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं आरक्षक श्री सुखचंद साहू एवं राष्ट्रपिता महात्मागांधी को फ्लेगपीठ में स्थान देते हुए शिक्षक श्री परदेशी राम पटेल द्वारा शहीद सुखचंद साहू की गौरवगाथा का पाठ किया गया।

छात्र-छात्राओं ने भारत की आजादी को बनाये रखने लिया संकल्प : पूर्व माध्यमिक शाला चवेला, थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के द्वारा दिनांक 07.05.2022 को ग्राम मुगाडी के जंगल पहाड के मध्य थाना ओरछा जिला नारायणपुर छ0ग0 में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए भूतपूर्व छात्र शहीद एवं प्रधान आरक्षक श्री सालिक राम मरकाम के स्मारक में ध्वजारोहण करते हुए उनके बलिदान को याद करते हुए छात्र-छात्राओं ने भारत की आजादी को बनाये रखने के लिये संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button