छत्तीसगढ़

CAC सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण सारंगढ़ में हुआ सम्पन्न

Advertisement
Advertisement

पांच दिवसीय 10से 14 अगस्त तक सीएसी सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण सरबिला सारंगढ़ में संपन्न हुआ।अंतिम दिवस डाइट प्राचार्य श्री अनिल कुमार पैंकरा,प्रशिक्षण प्रभारी श्री अनिल गबेल प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षार्थी समन्वयकों का मनोबल बढ़ाया।जिला नोडल शोभाराम पटेल की अगुवाई एवं मास्टर ट्रेनर्स  सत्येंद्र बसंत,श्यामचरण डनसेना,चैतन कुमार पटेल, सुरेंद्र मिश्रा, डी.के.आदित्य,उषा चौहान व सुकमती चौहान की उपस्थिति में बेहतर व रोचक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि संकुल समन्वयकों को किस तरह विद्यालय का अवलोकन करना है।कैसे बच्चों को कक्षा स्तर तक ले जाना है। इन सभी विषयों पर विशेष चर्चा हुई। सभी प्रशिक्षार्थी लगातार पांच दिनों तक सुबह 10 से 5 बजे तक रहकर भाषा व गणित की बारिकी को समझा। सभी समन्वयकों के द्वारा चतुर्थ दिवस ग्रुप के माध्यम से अलग अलग विद्यालयों का अवलोकन कराया गया।उस विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया गया।

सभी ने पुरे तनमयता के साथ प्रशिक्षण का लाभ लिया। शुरु से अंतिम दिवस तक लगातार आधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया गया। अंतिम दिवस डाइट प्राचार्य,प्रशि प्रभारी अनिल गबेल तथा जिला नोडल शोभाराम पटेल के हाथों सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भागवत प्रसाद साहू,भगत पटेल, राजेश देवांगन, आलोक डनसेना,प्रकाशमणि देवांगन, मनोज साहू, उमाचरण,नारायण तोमर,डाबर साहू,शंभू टंडन,अमित, चैतन्य,रामजीवन नायक, वेद पटेल, जगदीश साहू, बुदेश्वर कश्यप,भगवान दुबे, चोखलाल पटेल, अनिल साहू, विपिन भगत,हेमचंद, कुशल मिरी,शिव देवांगन, दिनेश साहू, विनोद भैना, प्रसन्न चंद्रा,पुरंदर पटेल, अभिनव नारंग सहित जिले के 161 संकुल समन्वयक उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button