देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता : धरमलाल कौशिक
भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।सांस्कृतिक भवन गौरेला में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधायक धरमलाल कौशिक रहें।भारत माता के तैलचित्र में माल्यार्पण ,दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्देमातरम के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है।उस दौरान लगभग 60 लाख गैर मुसलमान उस क्षेत्र से निकल आये जो बाद में पूर्वी पाकिस्तान बना।इस विभीषिका में मारे गये लोगो का आंकड़ा पांच से दस लाख है।विभाजन के दौरान महिलाओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा ,महिलाओं का विभाजन एवं आघात का अनुभव अलग था।
धरमलाल कौशिक जी ने कहा की एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा ने देश को विभाजित किया।वही महत्वाकांक्षा देश ने आपातकाल के समय देखी।आज हमारे देश के चारों ओर के देश बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल,पाकिस्तान अशांत है और वहाँ राजनीतिक अस्थिरता है।हमे सचेत रहने की आवश्यकता है।आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र की भाजपा सरकार 2047 में भारत को विकसित शेष बनाने के लिये काम कर रहे हैं हम भी अपने स्तर पर प्रयास करना है।
जिला भाजपा प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा ने विभाजन से उपजी परेशानियों एवं उसके बनी परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी को विधायक प्रणव मरपच्ची एवं पूर्व साडा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने भी सम्बोधित किया।
संगोष्ठी के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर ने प्रस्तावना रखी, मंच संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कल्लूसिंह राजपूत,दिलीप यादव,डॉ. शिवप्रताप राय,गीता गुप्ता,लालजी यादव,मुकेश दुबे,बृजलाल राठौर,द्वारिकप्रसाद सोनी,बालकृष्ण अग्रवाल,राकेश दीक्षित,अशोक जैन,तापस शर्मा,राखिसिंग गहलोत,डॉ. प्रवीण राय, मथुरा सोनी,कुलदीप सिंग धीरज,,किशनसिंग ठाकुर,राजकुमार रोहणी,रमेश तिवारी,डॉ. लूसनसिंग राठौर,
छोटेलाल सोनी,शंकर चक्रधारी,ज्ञानेंद्र उपाध्याय,सन्दीप सिंघई,मनोरमा गुप्ता,रानू नामदेव,सुनीता राठौर,शिव शर्मा,सिद्धार्थ दुबे,संतोष अग्रवाल,अनिल अहिरवार,कैलाश सोनी,रूपेंद्र वैष्णव ,पंकज श्रीवास्तव,केशव पांडे,सचिन जैन,आदित्य गुप्ता,रूपेंद्र राठौर ,दीपक शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।