धार्मिक स्थलों में पोस्टर और वाल पेटिंग के जरिए बाल विवाह रोकने लोगों को किया गया जागरुक

धर्मगुरुओं के माध्यम से बाल विवाह को जड़ से खत्म करने कर्रा सोसायटी चला रही है अभियान
चक्रधरपुर । कर्रा सोसायटी पश्चिम सिंहभूम के तात्वाधान में बाल विवाह रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार और शुक्रवार को धार्मिक स्थल, मदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आदि में वाल पेंटिग श्लोगन, पोस्टर लगाकर बाल विवाह न करने और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए धर्मगुरुओं के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया।


चक्रधरपुर के केरा स्थित माता भगवती पीठ, भलिया कुदर मनसा मंदिर, चकधरपुर पोर्टरखोली स्थित काली मंदिर, शिव मंदिर, शहर के मध्य स्थित शीतला मंदिर, साईं देवस्थान, रेलवे क्षेत्र स्थित राधा गोविंद मंदिर, बालाजी मंदिर, सत्य साईं मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थलों सहित सोनुआ बस स्टेंड शिव मंदिर पश्चिम सिंहभूम के तांतनगर इत्यादि अंचल के मंदिरों में यहां बाल विवाह नहीं होता है।

बाल विवाह को जड़ से खत्म करें इत्यादि श्लोगन युक्त पोस्टर और वाल पेटिंग के जरिए लोगों को जागरुक किया गया। इस अभियान में कर्रा सोसयटी के पश्चिम सिंहभूम कोर्डिनेटर चांदमुनी कलुंडिया, सामुदायिक समाजिक कार्यकर्ता पिंकी बोदरा, नीता कोड़ा, मानवा अधिकार संस्था के राजेश तिवारी के टीम के सदस्य शामिल होकर यह अभियान चलाया।






