छत्तीसगढ़

खाद बीज दुकान से धान बीज चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले में शामिल 4 आरोपी किये गए गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपियों के कब्जे से नगद 3200/- रुपये किया गया बरामद, मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों का किया जा रहा पतातलाश।
🔷 गिरफ्तार आरोपी अनिल साहू आदतन किस्म का अपराधी युवक हैं, आरोपियों द्वारा सूरजपुर एवं श्रीनगर में भी इस तरह की घटना की गई हैं कारित।

सरगुजा । सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी महेश गुप्ता साकिन नमनाकला गांधीनगर द्वारा दिनांक 13/06/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी चठिरमा में खाद बीज का दुकान का संचालन करता हैं, प्रार्थी दिनांक 12/06/24 कों दुकान बंद कर अपने घर नमनाकला चला गया था कि अगले दिन 13/06/24 कों सुबह दुकान आकर देखा तो प्रार्थी के दुकान के दीवाल में सेंध लगा हुआ था प्रार्थी द्वारा दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल 02 लाख रुपये किमती का धान बीज चुरा लिया गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 268/24 धारा 457, 380, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले में शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर वाहन चलाने वाले आरोपी की पहचान कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) अनिल साहू उर्फ़ नीलू उम्र 40 वर्ष साकिन हरकीढोढ़ी थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी लक्ष्मण कुमार, ओमप्रकाश चौधरी उर्फ़ नाम एवं अर्जुन राजवाड़े एवं अन्य आरोपियों के साथ मिलकर खाद बीज दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, अनिल साहू के निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (02) लक्षमण कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन खरकापारा श्यामपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर, (03) ओमप्रकाश चौधरी उर्फ़ नान लईका उम्र 24 वर्ष साकिन महेशपुर पतरापारा थाना जयनगर जिला सूरजपुर (04) अर्जुन राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन श्यामनगर खासपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से धान बीज बेचने से प्राप्त रकम में से 3200/- रुपये नगद बरामद किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी अनिल साहू आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं, आरोपियों द्वारा सूरजपुर एवं श्रीनगर में भी इसी प्रकार की घटना अंजाम दी गई हैं, सम्बंधित थाना छेत्र पुलिस कों आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रेषित की गई हैं, मामले में शामिल खरीददार आरोपियों के सम्बन्ध में अग्रिम जांच पतासाजी किया जा रहा हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, महिला आरक्षक प्रिया रानी आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अतुल सिंह, बृजेश राय, शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button