छत्तीसगढ़

जन-जन तक सुशासन: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की सीधी पहुंच

बसकेपी समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री कटारा

ग्रामीणों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ

बलरामपुर । आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी, विकास कार्याे में तेजी लाने और जनता, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुसार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

विगत दिवस बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड कुसमी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसकेपी के प्रांगण में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में सम्मिलित गांव साहपुर, भवानीपुर, महकेपी, मगाजी, धनजी, बसकेपी, सुखरी, कंदरी के ग्रामीणों ने अपनी मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के लिए उत्साहित होकर पहुंचे।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने बसकेपी में आयोजित शिविर में पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने विभागों द्वारा लगाए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया तथा ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या एवं मांगों से अवगत होकर आवेदनों का निराकरण त्वरित करने के निर्देश दिए और सभी आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी शिविर के माध्यम से कराने को कहा।

8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त किए गए आवेदनों का निराकरण करते हुए विभिन्न मांगों के हितग्राहियों को समाधान शिविर के माध्यम से सामग्री वितरण किया गया।

जिसमें समाज कल्याण विभाग अर्न्तगत दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जॉब कार्ड, लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी, कृषि विभाग द्वार बीज का वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसका ग्रामीणों ने अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली।


शंकरगढ़ के मनोहरपुर में किया गया शिविर का आयोजन
शंकरगढ़ के कलस्टर मनोहरपुर के शासकीय हाई स्कूल मनोहरपुर में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बताया गया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में मनोहरपुर कलस्टर के अंतर्गत मांग के 721 एवं 02 शिकायत कुल 723 आवेदन प्राप्त हुए थे।

जिसे संबंधित विभाग द्वारा निराकरण पूर्ण कर लिया गया है। शिविर के दौरान 243 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कुछ आवेदनो का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष लंबित आवेदनो का निराकरण समय-सीमा के अंदर किया जाएगा। शिविर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, बीज, जॉब कार्ड, महिला समूहों को सामुदायिक सूक्ष्म नियोजन के तहत राशि, राशन कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, मच्छरदानी, ऋण पुस्तिका, निवास प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button