बिलासपुर से औरंगाबाद जा रही स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराई
बिग ब्रेकिंग
तीन घायल सभी जिला चिकित्सालय रेफर
पिता की डेड बॉडी लेकर बिलासपुर से औरंगाबाद अम्बा जा रहे थे अंतिम संस्कार के लिए
उदयपुर – दिसम्बर का महीना और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला उदयपुर थाना क्षेत्र में यहां थमने का नाम नहीं ले रहा।
सुबह सुबह पांच बजे एक स्विफ्ट कार उदयपुर शहर के शुरुआत होने वाले डिवाइडर से टकरार तीन लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी 3 घायलों को तत्काल सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु दाखिल कराया गया है।
स्विफ्ट कार क्रमांक सी.जी. 10 एन.ए. 4696 में सवार होकर अंकित सिन्हा अपनी पत्नी बेटी और सास के अम्बा औरंगाबाद बिहार के लिए रवाना हुए थे । इनके आगे आगे एम्बुलेंस में अंकित के ससुर का शव को लेकर उनका शाला शुभम जा रहा था।
उदयपुर शहर की शुरुआत में जहां डिवाइडर चालू होता है उसे डिवाइडर पर अंकित की गाड़ी डिवाइडर से सीधी टकरा गई । डिवाइडर में टकराने से अंकित के जबड़ा और सीना में गंभीर चोट आई है । कार में सवार अंकित की पत्नी को पीठ और हाथ पैर में चोट है साथी अंकित के सास सुजाता उम्र 42 वर्ष को सिर व पैर में चोटें आई । कार में सवार छोटी बच्ची को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल बल सहित मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की साथ ही सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया।
सड़क दुर्घटना में घायल तीनों को जिला चिकित्सालय के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में ड्राइवर को छोटे गंभीर भाई है परंतु ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिवाइडर के सारे लाइट कल ही बंद हुए थे और आज सुबह यह सड़क दुर्घटना हो गई जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों में काफी रोष है




