चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले मे तीसरा फरार आरोपी किया गया गिरफ़्तार
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही
मामले में शामिल अन्य 02 आरोपियों कों पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी किया गया 02 बोरा मक्का पूर्व में किया गया था जप्त
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आकेश पाण्डेय साकिन बरकेला थाना दरिमा द्वारा दिनांक 11/01/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी बरकेला में निवास करता हैं एवं प्रार्थी अपना धान, गेहूं, मक्का अपने रिस्तेदारो के यहाँ रखा था जिसे गाँव के ही तीन युवक (01) गुलशन पाण्डेय, (02) मनोज यादव (03) विद्या दास द्वारा लगातार चोरी किया जा रहा था,
कि घटना दिनांक 10/01/24 कों आरोपियों द्वारा प्रार्थी के रिस्तेदारो के यहाँ से 02 बोरी मक्का किमती लगभग 2500/- रुपये चोरी कर विक्रय किया जा रहा हैं, जो मौक़े पर 02 आरोपी (01) गुलशन पाण्डेय उम्र 21 वर्ष एवं (02) मनोज यादव उम्र 22 वर्ष कों पकड़ा गया हैं, मामले में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 03/24 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, मौक़े से पकडे गए दोनों आरोपियों कों 18/01/24 कों पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के फरार आरोपी विद्या दास का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपी *विद्या दास उम्र 32 वर्ष साकिन बरकेला थाना दरिमा* कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक संजय केरकेट्टा, जगेश्वर बघेल, राज जयसवाल, सोहन राजवाड़े शामिल रहे।