
बलरामपुर । अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के तहत अत्याचार के मामलों मे प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री समीक्षा जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य, सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में अधिनियम के तहत आवश्यक पहलुओं एवं दर्ज प्रकरणों की समीक्षा किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 16 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया।
समिति के द्वारा सभी मामलों पर क्रमबद्ध समीक्षा की गई। समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्राप्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार पीड़ित लोगों की सहायतार्थ दर्ज प्रकरणों के कुल 16 अनुसूचित जनजाति प्रकरणों में 21 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत करने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण करने की बात कही।