गुदडी मध्य विद्यालय मैदान में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस ,
मुख्य वक्ता समाज सेवी सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने किया आदिवासी अधिकारों को बढ़ावा देने की वकालत
चक्रधरपुर। गुदड़ी प्रखण्ड के मध्य विधालय गुदड़ी के मैदान में पहली बार समाजसेवी आकाश भेंगरा, चन्दन बरजो, रमेश लुगुन, कुशल रुगु एवं आदिवासी मुण्डा समाज समिति के सदस्यों के सहयोग से अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया, जिसमे मुरव्य अतिथि थाना प्रभारी महाबा मिंज, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सुनिता लुगुन, स्वागी मुर्मु, प्रमुख सामी भेंगरा, मुखिया संजय चम्पिया, कुवारी बरजो, विसाई लुगुन, मुण्डा पौलुस मुण्डा, हरिकिशन मुण्डा, किदु मुण्डा, लाल सिंह सोय एवं मुरव्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा विश्व आदिवासी दिवस,
आदिवासी आबादी के अधिकारो को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों अंतराष्ट्रीया दिवस मनाते है, यह आदिवासी दिवस उन घटना, उन उपलद्धियो और योगदानों को भी स्वीकार करती है, जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण, जनजाति की रक्षा और बढ़ावा देने,इनकी संस्कृति वा सम्मान को बचाने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता है,
आदिवासी दिवस का अर्थ, भारत के आदिवासीयो ने जल, जंगल, जमीन के सरंक्षण में अपनी भूमिका को याद करते हुए प्रकृति के सच्चे सेवक बने रहने कि प्रतिबद्धता को दोहराती हैं,स्पायर सस्था के अंचल कोडिनेटर धर्मदेव गोप ने शिक्षा के बढ़ावा देने पर जोर दिया और नाश से दुर होने पर जोर दिया, इस मौके पर जेवियर बरजों,
गोपीनाथ बोरांबोगा, मंगरा खण्डाईत, फ्रांसिस जेवियर केसरा, कुशल मुण्डा, रविन्द्र ड़ागा, सुशील बरजों, जगदीश बरजो, कनंसा लोमंगा,.अमीन माझी, पतरस लोमंगा, विलशन लोमंगा,जगदीश पाण्डु एवं भारी सरव्या में महिला, पुरुष,बच्चें उपस्थित थे।