
बलरामपुर, नवपदस्थ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने 26 नवम्बर 2024 को अपराह्न में संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद् तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक के पद पर कार्यरत् थे।

श्री कटारा 2013 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं। इसके पूर्व कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के बलरामपुर पहुंचने पर नवीन विश्राम गृह में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री कटारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 12वें कलेक्टर हैं।
उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ श्री आनंद राम नेताम, जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।