कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सोलंकी, पार्षद श्री पांडेय, श्री कंकरवाल, श्री राव सहित संयुक्त टीम थे सर्वे में शामिल
रायगढ़। बुधवार की दोपहर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी, पार्षद श्री सुभाष पांडेय, श्री पंकज कंकरवाल, श्री सीनू राव सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स, मितानिन की टीम और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी ने वार्ड क्रमांक 14 एवं 16 में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे किया। इस दौरान सभी घरों में डेंगू से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां की जानकारी देते हुए घरों में मेलाथियान एंटी लार्वी साइट दवा एवं जले हुए मोबिल का छिड़काव कराया गया।
डोर टू डोर सर्वे जनसमस्या निवारण शिविर स्थल गौशाला मंगल भवन से शुरू हुआ। इस दौरान गौशालापारा, बैकुंठपुर, रामलीला मैदान से होते हुए गौशाला चौक तक सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सभी गली मोहल्लों के एक-एक घरों की जांच की गई। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी घरों के सदस्यों को डेंगू से बचने के लिए घरों के बाहर स्थित कोटाना, ड्रम, पानी टंकी, कूलर, फ्रिज के ट्रे, गमले, फुलदान, कबाड़ सामान, बाड़ी में स्थित गड्ढे आदि में किसी भी स्तर पर साफ पानी जमा नहीं होने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि साफ पानी पर ही डेंगू के मच्छर का लार्वा पनपता है,
जब साफ पानी जमा ही नहीं होगा तो डेंगू का लार्वा पनपना बंद हो जाएगा। इससे डेंगू स्वतः ही खत्म हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने तेज बुखार, तेज सिर दर्द, हाथ पैर में जकड़न, आंखों में दर्द, उल्टियां होना, शरीर में लाल चकते बनना आदि किसी भी तरह के लक्षण हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से निशुल्क डेंगू की जांच कराने की अपील की। सर्वे के दौरान 15 से 20 घरों में गमले, कबाड़ी, गड्ढों आदि में ठहरे हुए साफ पानी में डेंगू का लार्वा मिला, जिसपर तत्काल एंटी लार्वी साइट दवा एवं जला हुआ मोबिल का छिड़काव कराया गया। सर्वे के दौरान सभी लोगों को दोबारा घरों में जमे हुए साफ पानी मिलने और उसमें डेंगू का लार्वा पाए जाने पर सख्ती से जुर्माना कार्रवाई करने की समझाइस दी गई। सर्वे में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एएनएम, मेडिकल टीम, मितानिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका क्षेत्र के युवा एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल थे।