गुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले एवं जगह प्रदान करने वाले व्यक्तियों पर की गई सख्त कार्यवाही, मामलो मे 3 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

थाना गाँधीनगर एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब सेवन करने की सुविधा प्रदान करने वाले आरोपिया पर कार्यवाही करते हुए 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरणों मे 03 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की बढ़नी झरिया निवासी सुनीता मानिकपुरी द्वारा अपने घर छपरी आम जगह में लोगो कों शराब पिलाती हैं, जिससे आमनागरिकों में छोभ उत्पन्न हो रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया, पुलिस टीम कों देखकर शराब सेवन कर रहे व्यक्ति मौक़े से भाग गए, पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों सुनीता मानिकपुरी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपिया द्वारा अपना नाम *(01) सुनीता मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन बढ़नीझरिया थाना गांधीनगर* का होना बताई आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

थाना सीतापुर अंतर्गत पहले प्रकरण मे भीठुवा रोड़ सीतापुर सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(02) रमेश कुजूर उम्र 30वर्ष साकिन भवराडांड थाना सीतापुर*, थाना सीतापुर अंतर्गत दूसरे प्रकरण मे भीठुवा रोड़ सीतापुर सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(02) वनमाली पैकरा उम्र 33 वर्ष साकिन सूर बखरीपारा थाना सीतापुर* के विरुद्ध थाना सीतापुर मे 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक पवन यादव, सतीश चौहान, संजय एक्का, एडवर्ड एक्का, सैनिक रमेश विश्वकर्मा शामिल रहे।