छत्तीसगढ़रायगढ़

विकास खंड पुसौर के सभी 31 संकुल में आयोजित हुआ वृहद पालक-शिक्षक मेगा बैठक

Advertisement
Advertisement

जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षाविद् एवं काउंसलर भी हुए शामिल

रायगढ़, 6 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पालकों एवं शिक्षकों के मध्य समन्वय स्थापित करने, पालको को उनके बच्चों के पढाई में सहायता हेतु समाधानकारक उपाय सुझाने तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु विकास खंड पुसौर के सभी 31संकुल केंद्रो में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक का वृहद आयोजन किया गया। प्रत्येक संकुल में बैठक का शुभारंभ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर शारदा वंदना के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला से सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल द्वारा संकुल केंद्र गढ़उमरिया, डूमरमुड़ा, मिडमिडा, रेंगालपाली, पंचपारा के संकुल स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पालकों अविभावकों को संबोधित किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने संकुल केंद्र कोड़ातराई, तेतला, पुसल्दा व पश्चिमी क्षेत्रों में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक में सम्मिलित हुये। बी आरसीसी शैलेंद्र मिश्रा एवं एबीओ मनीष सिन्हा द्वारा विभिन्न संकुलों में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संबोधित किये।

कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित बारह बिन्दुओं के बारे में विस्तार पूर्वक शिक्षकों द्वारा बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एव पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एव विभागीय योजनाओं की जानकारी, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा आदि प्रमुख विन्दुओं के बारे में पालकों से चर्चा किया गया।

विकास खंड पुसौर में 01 से 12 तक छात्रों की कुल संख्या 14539 हैं, आज के मेगा पीटीएम 811शिक्षकों, 3224 पालक, 290 जनप्रतिनिधि एवं 92 शिक्षाविद् उपस्थित रहे। मेगा पीटीएम के दौरान एक पेड़ मां के नाम से 1424 वृक्षारोपण किया गया। साथ ही 220 मेरिट बच्चों के पालकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित डाक्टर, शिक्षा विद्, मनोवैज्ञानिक एव कौन्सलर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किये। प्रत्येक विद्यालय से मेधावी छात्र के पालक को सम्मानित किया करते हुये शिक्षा में सतत् जोडऩे के लिये उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं एवं अतिथियों व पालको द्वारा संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के साथ नव नियुक्त शाला प्रबंधन के अध्यक्ष, प्रत्येक विद्यालय से पालक, विद्यालय के सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में महिला पालक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button