एमडीए कार्यक्रम को लेकर सहिया एवं सेविका को दिया गया प्रशिक्षण ,
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सुखराम उरांव, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल सभागार में मंगलवार को फाइलेरिया को लेकर एमडीए कार्यक्रम को लेकर अर्बन क्षेत्र की सहिया एवं सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पिरामल स्वास्थ्य संस्था के प्रतिनिधि तथा अनुमंडल अस्पताल के मलेरिया निरीक्षक रामाधार साव द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव भी शामिल हुए। जहां उन्होंने सेविका तथा सहिया को कहा कि फाइलेरिया गंभीर बीमारी हैं।
इसका बचाव दवा से ही किया जा सकता हैं। इसलिए आगामी 10 से 25 अगस्त तक चलने एमडीए कार्यक्रम के तहत सभी लोगों को दवा खिलाएं। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बचना हैं तो सभी लोगों को दवा जरुर खाना चाहिए। लोगों में भी यह भावना उत्पन्न करना होगा की हमे दवा खाना हैं। दवा खाने से ही फाईलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकेगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड में 2 लाख 10 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाया जाना हैं।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सेविका तथा सहिया को कहा कि आप लोग घर-घर जागर लोगों को अपनी निगरानी में दवा खिलाएं। किसी को दवा नहीं देना हैं। दवा देने से बहुत सारे लोग इसका सेवन नहीं कर पाते हैं। जिससे गांव में अगर एक भी व्यक्ति को फाइलेरिया हैं तो पूरा गांव इसकी जद में आ जाएगा।
इसलिए सभी लोगों को अपनी देख-रेख में दवा खिलाएं। उसके बाद ही रिपोर्ट तैयार कर अनुमंडल कार्यालय को दें। मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, अमर बोदरा, पीरु हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।