विधायक सुखराम उरांव ने दुर्गम क्षेत्र कंसरा में विधायक निधि से पांच योजनाओं का किया शिलान्यास,
कहा चक्रधरपुर विधानसभा में 13 पुल एवं 20 करोड़ की लागत से आहार बांध का जीणोद्धार तथा सैकड़ों पीसीसी सड़क, पुलिया, समुदायिक भवन समेत किया जा रहा है अनेक विकास कार्य
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र कंसरा में विधायक सुखराम उरांव ने विधायक निधि के पांच योजनाओं का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस विधानसभा क्षेत्र में नदी तथा नाला में 13 पुल का निर्माण की जा रही है .इसके साथ सैकड़ो पीसीसी सडक, सामुदायिक भवन,स्नान घाट, गढ़वाल ,नाली,आदिवासी कला केंद समेत अन्य कार्य किया जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कराईकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहार बांध तालाब का जीणोद्धार लगभग 20 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. उन्होंने कहा हमारे प्रयास से सभी गांव में पेयजल, बिजली, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिला निधी से 50 करोड़ रुपये से यहां विकास कार्य होगा.जो गांव छूट गए हैं उन गांव की चिन्हित कर सूची बनाई गई है. जल्दी वहां पर विकास कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा मैं कहने में नहीं काम करने में यकीन करता हूं. यहां की जनता सब देख और समझ रही है. क्षेत्र का विकास करना ही हमारा पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश से चक्रधरपुर विधानसभा का प्रयेक जरूरत मंद गांव का विकास की जा रही है. सभी लोगों को सरकारी योजना का लाभ एवं गांव की सड़कों को मुख्य सड़क में जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. आने वाला समय में सभी विकास कार्य लोगों को दिखेगा.उन्होंने कहा आज नकटी पंचायत में पांच योजना का शिलान्यास किया गया है .
जिसमें कंसारा नदी में चार लाख 7 हजार की लागत से स्नान घाट, तेंदा गांव से लेकर मुख्य सड़क तक 3 लाख 76 हजार की लागत से पुलिया , जोंकों में 5 लाख 37 हजार की लागत से 400 फीट पीसीसी सड़क ,नकटी गांव में 5 लाख 37 हजार की लागत से 400 फीट पीसीसी, नकटी नदी में चार लाख 7 हजार की लागत से स्नान घाट बनाई जाएगी. यह सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएंगे .हमारी कोशिश पूरे क्षेत्र का विकास हो. लोग जागरुक हो और समस्या को मेरे समझ रखें,
जिससे समस्या का निदान किया जा सके. उन्होंने कहा कराइकेला अस्पताल में भी डॉक्टर की उपस्थिति के लिए सिविल सर्जन को कहा गया है जल्दी यहां डॉक्टर योगदान देंगे और लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलेगा. इस मौके पर झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम,झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पिरु हेम्ब्रम,प्रमुख पीटर घनश्याम तियू,अरूप चटर्जी ,बाबूराम बानरा, शिवशंकर महतो,पहलवान महतो,पंकज महतो ,सुनील लागुरी,सुबास कालन्दी,राजेश नायक ,मुकेश महतो,मार्टिन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
कंसरा मंदिर में विधायक ने किया पूजा अर्चना
विधायक सुखराम उरांव ने झामुमो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ कंसरा मंदिर पहुंचे एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की.इस मौके पर उन्होंने कहा कि 150 योजना शुरू कि गई है जिससे क्षेत्र का विकास होगा.