छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने जान पर खेलकर भारी बारिश के दौरान बीते रात में 11 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया एवं तस्करों को दबोचा

Advertisement
Advertisement


गौ तस्करी करते मो. शमीम खान एवं मो. बेलाल शाह दोनों निवासी साईंटांगटोली लोदाम पुलिस के हत्थे चढ़े,

पुलिस द्वारा कीचड़ भरे खेत में 02 किलोमीटर तक दौड़ाकर मो. बेलाल शाह को पकड़ा गया एवं मो. शमीम खान नदी में छलांग लगा दिया था उसे नदी से पुलिस द्वारा निकालकर गिरफ्तार किया गया,

पीकअप वाहन क्र. JH 02 AS 5243 में तस्करी कर लोदाम से झारखंड ले जा रहे थे आरोपी,

पशु तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू,

उक्त कार्यवाही में सम्मिलित अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है,

थाना लोदाम में आरोपीगणों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 300 मवेशियों को जप्त किया गया है, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं पुराने मवेशी व्यापारी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर कर रहे हैं।

दिनांक 03.08.2024 एवं 04.08.2024 की दरम्यानि रात्रि में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा के ग्राम साईंटांगरटोली लोदाम से झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 02 ए.एस. 5243 में कुछ लोग क्रूरतापूर्वक मवेषी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दल-बल के साथ रवाना किया गया।

पुलिस द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर घात लगाकर पीकअप वाहन एवं तस्करों पर दबिश दिया गया, दबिश देने के एक आरोपी मो. बेलाल खान पानी/कीचड़ से भरे खेत की ओर भागने लगा जिसे लगभग 02 किलोमीटर तक पीछाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी मो. शमीम खान पुलिस के पीछा करने पर NH-43 के रेस्ट एरिया से आगे जाकर नदी में छलांग लगा दिया, जिसे पुलिस के अधि./कर्मचारियों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूदकर निकाला एवं उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन से 11 नग गौ वंश को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। प्रकरण में थाना लोदाम में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर *आरोपीगण 1- मो. शमीम खान उम्र 27 साल एवं 2- मो. बेलाल खान उम्र 28 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम* को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त कुछ आरोपी फरार हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। पशु तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 158 प्रवीण तिर्की, आर. 538 सुभाष पैंकरा, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा, छसबल आरक्षक 547 इंदर कुमार, आर. 442 मयंकधर पाण्डेय, आर. 480 बनवारी लाल, आर. 486 सुधीर एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – थाना लोदाम के अधि./कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर एक आरोपी मो. बेलाल शाह को कीचड़ भरे खेत में लगभग 02 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा एवं दूसरा मो. शमीम खान जो नदी में छलांग लगा दिया था उसे नदी से निकालकर गिरफ्तार किया गया। जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा, तस्करी में जप्त वाहनों की नीलामी शुरू कर दी गई है।  फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button