बीएसपीएस की पोस्टकार्ड अभियान 5 अगस्त को, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की होगी मांग
रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए एक पोस्टकार्ड 5 अगस्त 2024 सोमवार को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रदेश, जिला पदाधिकारी और सदस्यों को बैरन बाजार पोस्ट ऑफिस पहुंचना होगा। समय 2 बजे तय किया गया। इसमें सभी पदाधिकारियों को शामिल होना अनिवार्य किया गया है। जिनको पोस्टकार्ड लेना हो वो प्रदेश कार्यालय पहुंचे या फिर पोस्टकार्ड लिखकर सीधे पोस्ट ऑफिस पहुंचे।
दरअसल देश में पत्रकारों के खिलाफ लगातार हो रहा हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश के किसी ना किसी राज्य में रोजाना एक पत्रकार की हत्या या फिर हमले की खबर देखने और सुनने को मिल रहा है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ये तय किया कि इस मुद्दे पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए एक पोस्टकार्ड प्रेषित किया जाने का निर्णय लिया गया है।
बीएसपीएस इस मुहिम की शुरुआत सोमवार 5 अगस्त 2024 को करने जा रहा है।
बीएसपीएस छग ईकाई सभी मीडिया संस्था , वरिष्ठ पत्रकारों को अपील करते है कि देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने में सहभागी बनें।
सुखनंदन बंजारे
प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रवक्ता
बीएसपीएस छग ईकाई