
पत्रकार सुरक्षा समिति के सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों को सूचित करना चाहता हूँ की मेरे घर पर जहाँ मेरा मुख्य कार्यालय है। मेरी भाभी को बंडा़मुंडा़ थाना द्वारा ताला तोड़कर अवैद्ध तरीके से कब्जा दिखाया गया और पुलिस ने झूठी जांच रिपोर्ट लगा दी कि मैने घर छोड़ दिया और मेरा कार्यालय राउरकेला में है।
और मेरे घर के कार्यालय के समान चुरा लिया गया कई सामान तोड़ा गया पर कार्यवाही नहीं हुई। और जब मैने आरटीआई में जबाब मांगा तो झूठी जानकारी दी गई।
उल्टे बंडामुंडा़ थाना मुझे मेरा घर मेरे भाभी के नाम करने का दबाब बना रही है और ऐसा ना करने पर मुझे झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी जा रही है।
अबतक मेरे ऊफर पाँच झूठे मुकदमें दर्ज हो चुके है।
आप सभी से निवेदन है इस संबंध में मेरा साथ दें और मार्गदर्शन करें