परिश्रम ही खोल सकता है नेट-सेट जैसी पात्रता परीक्षाओं में सफलता के द्वार : गोपीश्वर साय
अंबिकापुर।होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विभाग में नेट व सेट जैसी पात्रता परीक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता व परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। “हाउ टू प्रिपेयर फॉर नेट एंड सेट एग्जाम ” इस विषय पर विद्यार्थियों को एक्सपर्ट गोपीश्वर साय भूगोल कालिदास शासकीय महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को पात्रता परीक्षा की महत्ता से अवगत कराते हुए
उसकी तैयारी के संदर्भ में बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें इन परीक्षाओं में सम्मिलित होकर सफल होने की शुभकामना देते हुए बताया कि सुनिश्चित रणनीति के साथ लगातार परिश्रम ही इन परीक्षाओं में आपके लिए सफलता के द्वार खोल सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में भूगोल विभाग को विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा ने वक्ता को पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग की मनीषा राजवाड़े ने आभार अभिव्यक्त किया। इस कार्यक्रम में स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं ने सम्मिलित होकर इसका लाभ प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।