किसान उच्च विद्यालय परिसर मे एकदिवसीय गणित एवं विज्ञान कर्मशाला आयोजित
राजगांगपुर : 1 अगस्त 2024 गुरुवार को तुनमुरा स्थित सरगु किसान उच्च विद्यालय परिसर मे एकदिवसीय गणित एवं विज्ञान कर्मशाला आयोजित की गई । आपको बता दे कुत्रा शिक्षा समूह कार्यालय और आसपायार के मिलित तत्वाधान मे आयोजित उक्त कार्यक्रम को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक लाक्रा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रह कर उद्घाटन किए वही इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के गणित और विज्ञान शिक्षा के महत्व के बारे मे आलोचना किए, वही इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप मे अतिरिक्त समूह शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण जामुदा व आसपायार के प्रखण्ड कॉर्डिनेटर अभिराम माझी मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि विद्यालय के प्रधानशिक्षक अमरेश साहु ने उपस्थित अतिथियों का परिचय करवाए । आपको बताते चले उक्त कार्यक्रम मे कुत्रा ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद रहे और कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के टीएलएम प्रयोग के माध्यम से गणित और विज्ञान शिक्षा को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाएगा जिसे लेकर उक्त कर्मशाला मे शिक्षक शिक्षकत्रियों को ट्रैनिंग दी गई ।
उक्त आयोजन के दौरान कुत्रा प्रखण्ड के सभी सीआरसीसी सहयोग किए वही आसपायार के राजेश साहु, निलिमा लाक्रा, कल्पना बुड़ा, सोनू साहु, आलोक साहु व अन्य कार्यकर्ता प्रमुख उपस्थित रहे ।