महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर सेजेस सोहगा में समर्थ 2.0 का आयोजन
विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती के अवसर पर आज शनिवार को सेजेस सोहगा में समर्थ 2.0 का आयोजन किया गया जहां विज्ञान, गणित एवं कला से संबंधित विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बच्चों के द्वारा बनाये गये मॉडल का निरीक्षण इसी तरह बेहतर कार्य करने और लगन के साथ पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय में लैब एवं कक्षा व्यवस्था हेतु शिक्षकों की सराहना की, साथ ही विद्यालय के निर्माणाधीन द्वितीय तल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा श्री अशोक सिंह एवं सह परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। समर्थ 2.0 में अंग्रेजी माध्यम से विज्ञान के 77, गणित के 25 और कला के 27 मॉडल रहे एवं हिंदी माध्यम से विज्ञान के 22 मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। बच्चों के मॉडल को जज करने के लिए जजमेंट पैनल में संकुल प्राचार्य श्री राम लखन वैश्य, करजी बॉयज स्कूल के प्राचार्य श्री तेज कुजूर, संकुल प्रभारी श्री अनिल सिंह, श्री ललन प्रसाद सिंह व्याख्याता गणित, श्री अशोक भास्कर व्याख्याता रसायन, प्रियंका कुशवाहा व्याख्याता रसायन, पूर्णिमा शर्मा, दिव्या दुबे एवं दीपाली भगत थे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा श्री सिन्हा एवं सह परियोजना अधिकारी श्री पाण्डेय ने अपने व्याख्यान में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन से प्रेरित होकर बच्चों में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। सेजेस सोहगा की प्राचार्या श्रीमती लीना थॉमस ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बच्चों के द्वारा बनाई हुई चित्रकला भेंट की। समर्थ 2.0 को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान सोहगा सरपंच श्री सियाराम केरकेट्टा द्वारा न्योता भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथिगण, शिक्षक एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।