शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी में किया गया नशामुक्ति अभियान का आयोजन
बलरामपुर । नशामुक्त भारत के अंतर्गत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुचारू रूप से नशा मुक्ति अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के तहत् विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच नशा के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में बताया गया। साथ ही किस प्रकार से नशा से दूर रहा जाए इसके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के संबंध में भी बताया गया, चाईल्ड लाईन के टोल फ्री नम्बर 1098 एवं आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 के संबंध में भी अवगत कराया गया।
वृद्धाश्रम एवं नशा मुक्ति केन्द्र एवं दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री चन्द्रमा यादव, समाज शिक्षा संगठक श्री चण्डीकेश्वर सिंह, प्राचार्य श्री राकेश कुमार पिल्ले, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुश्री रोजलिन लकड़ा, नशामुक्ति केन्द्र से श्री सुनील पाल, राजधानी मरावी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।