वन विभाग द्वारा डीहारिन दाई घुटरी में किया गया पौधारोपण
100 से अधिक पौधों का हुआ वितरण
उदयपुर – ग्राम केदमा में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत डीहारिन दाई में डीएफओ सरगुजा के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा पौधा रोपण किया गया
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री रवि अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विनोद हर्ष, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखंड विधायक सिंह, सरपंच प्रतिनिधि श्री श्रीनाथ सिंह, जनपद सदस्य श्री सज्जू राम, मिडिया प्रभारी उदयपुर मंडल श्री बृजेश चतुर्वेदी, S. D. O. बिजेंद्र सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी कमलेश राय, परिक्षेत्र सहायक केदमा श्री गिरीश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी श्री एस. एल. राज, श्री सुनील अग्रवाल, श्री महेश्वर सिंह, श्री घनश्याम यादव, श्री दिनेश बारी, श्री क्रांति कुमार रावत दीनानाथ यादव, ऐसनाथ यादव सहित ग्रामीण जन एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे!
इसके पश्चात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदमा में नव प्रवेशी बच्चों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अतिथियों ने तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर नये कक्षा में स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया! अपने उद्बोधन में श्री विनोद हर्ष ने कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं एवं शासन बच्चों की शिक्षा के लिए नित नये जतन कर रही हैं! और बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए उन्हें सायकल भी प्रदान कर रही हैं जिससे उन्हें स्कूल आने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम को अखंड विधायक एवं चौकी प्रभारी एस एल राज ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर कक्षा नवमी की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत 31 बालिकाओं को सायकल अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया!
सायकल पाकर उत्साहित छात्राओं ने घंटी बजाकर विधायक महोदय का आभार प्रकट किया। एवं उपस्थित अतिथियों ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की !