छत्तीसगढ़

एंटरप्राइज ओडिशा 2026 का सिल्वर जुबली संस्करण राउरकेला में शुरू, ₹8,884 करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

Advertisement

राउरकेला, 28 जनवरी 2025 । ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने राउरकेला में एंटरप्राइज ओडिशा 2026 के 25वें (सिल्वर जुबली) संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पश्चिमी ओडिशा अब विकास की “अगली सीमा” नहीं, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास का मुख्य इंजन बन चुका है।



मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी ओडिशा की कई महत्वपूर्ण औद्योगिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान ₹8,884 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिससे 6,832 लोगों को रोजगार मिला। साथ ही ₹52,026 करोड़ के MoU और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनसे 20,427 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।



कार्यक्रम में माननीय उद्योग, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री संपद चंद्र स्वैन, रघुनाथपल्ली विधायक श्री दुर्गा चरण तांती, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री हेमंत शर्मा (IAS), CII के चेयरपर्सन, वरिष्ठ उद्योगपति, निवेशक, MSME उद्यमी, स्टार्टअप संस्थापक, महिला उद्यमी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
टाटा स्टील, MCL, JSW, वेदांता, डालमिया सीमेंट, SAIL, AMNS और राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित प्रमुख औद्योगिक संस्थानों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।



मुख्यमंत्री श्री माझी ने कहा,
“एंटरप्राइज ओडिशा का सिल्वर जुबली संस्करण आत्मविश्वास और उत्कृष्टता की नई सोच का प्रतीक है। हम सर्वश्रेष्ठ बनने और सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

इवेंट की थीम ‘ओडिशा: रहने, काम करने और बिज़नेस करने के लिए सबसे अच्छी जगह’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास का उद्देश्य केवल निवेश नहीं, बल्कि बेहतर जीवन स्तर, रोजगार और सुगम जीवन सुनिश्चित करना है।



मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की रणनीति हर क्षेत्र में एंकर इंडस्ट्री स्थापित कर उसके आसपास MSME को विकसित करने की है, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।

कार्यक्रम में ₹5,708 करोड़ की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिससे 4,183 रोजगार, जबकि ₹3,176 करोड़ की 9 परियोजनाओं के शिलान्यास से 2,649 रोजगार सृजित होंगे।



राउरकेला दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स, OSIMA और रांची-रायपुर प्रतिनिधिमंडलों के साथ राउंडटेबल चर्चाएं कीं। इन बैठकों में ₹43,349 करोड़ के 22 MoU और ₹8,677 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड को ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर में प्रस्तावित 3 MTPA एल्युमिनियम स्मेल्टर और 4,900 मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट के लिए 1,447.927 एकड़ भूमि आवंटन पत्र भी सौंपा।



उद्योग मंत्री श्री संपद चंद्र स्वैन ने कहा कि एंटरप्राइज ओडिशा 2026 अब केवल निवेश आकर्षण नहीं, बल्कि परियोजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन पर केंद्रित है, खासकर पश्चिमी ओडिशा में डाउनस्ट्रीम और मेटल-आधारित उद्योगों के विस्तार पर।

एंटरप्राइज ओडिशा का यह सिल्वर जुबली संस्करण राज्य की औद्योगिक यात्रा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो रहा है, जो 2036 तक “समृद्ध ओडिशा” के लक्ष्य को गति देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button