यातायात नियमों के पालन को लेकर सरगुजा पुलिस ने ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की ली बैठक

अंबिकापुर । शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में पीजी कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त ने वर्तमान में चल रहे 37वें सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े न करने तथा निर्धारित ऑटो स्टैंड में ही वाहन पार्क करने के निर्देश दिए।
चालकों को ऑटो संचालन के दौरान निर्धारित वर्दी धारण करने, नेम प्लेट लगाने, तथा वाहन में चालक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित करने के लिए कहा गया। साथ ही सभी ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों का यातायात शाखा में पंजीयन कराने की जानकारी भी दी गई।
यातायात प्रभारी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
बैठक में सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, आरक्षक हिरासाय सहित बड़ी संख्या में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे।







