
धरमजयगढ़ न्यूज। धरमजयगढ़ नगर में सड़क सुरक्षा और जनहित को लेकर युवा जनसेवा संगठन एक बार फिर चर्चा में है। संगठन ने बीती शाम नगर की सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को रेडियम बेल्ट पहनाकर न सिर्फ पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों को संभावित दुर्घटनाओं से बचाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया।
रात में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पहल
युवा जनसेवा संगठन के सदस्यों ने बताया कि रात के समय सड़कों पर गायों के अचानक सामने आ जाने से आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन के युवाओं ने नीचे पारा रोड, रायगढ़ रोड और क्लब मैदान सहित नगर के विभिन्न इलाकों में घूम रही सैकड़ों गायों को रेडियम बेल्ट पहनाई, ताकि अंधेरे में भी वे दूर से नजर आ सकें।

गौ पालकों और प्रशासन से भी की अपील
इस दौरान संगठन ने गौ पालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को खुले में छोड़ने के बजाय अपने घरों में ही रखें। साथ ही शासन-प्रशासन से मांग की गई कि जिन गायों के मालिक हैं, उन्हें चिन्हित कर सूचना दी जाए और लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना या कार्रवाई की जाए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल सके।
नगर में हो रही सराहना, युवा जुड़ रहे अभियान से
युवा जनसेवा संगठन की इस अनूठी और संवेदनशील पहल की पूरे नगर और जिले में सराहना हो रही है। आम नागरिक भी इस प्रयास से प्रभावित होकर संगठन के साथ जुड़ने और ऐसे जनहितकारी कार्यों में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।
साफ है कि जनसेवा, लोकहित और जनकल्याण को अपना उद्देश्य मानकर चल रहा युवा जनसेवा संगठन धरमजयगढ़ में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बनता जा रहा है।




