बीजापुर ब्रेकिंग: नक्सलियों की कायराना वारदात, पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्राम कंचाल निवासी पूर्व सरपंच भीमा मडकम (उम्र लगभग 35–40 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भीमा मडकम खेत में मौजूद लोगों के बीच था, तभी नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है और ग्रामीण भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि भीमा मडकम पर पूर्व में भी नक्सली हमला हो चुका था। वह कल ही दंतेवाड़ा-बचेली से अपने गांव लौटा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और नक्सलियों की तलाश की जा रही है।




