छत्तीसगढ़

सोने के सिक्के व नकदी चोरी मामला: SSP जशपुर ने फरार आरोपियों पर घोषित किया 10 हजार का इनाम

Advertisement

जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई 15 लाख रुपये नकद व सोने के सिक्कों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की उद्घोषणा जारी की है।

पुलिस के अनुसार, थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। वहीं चार आरोपी अभी फरार हैं।

इन फरार आरोपियों की सूचना पर मिलेगा इनाम
एसएसपी ने पुलिस रेगुलेशन पैरा 80-ए के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए घोषणा की है कि फरार आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 10,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

फरार आरोपियों के नाम

  1. अविनाश राम प्रधान, उम्र 27 वर्ष, निवासी पुरना नगर, रानी बगीचा, थाना जशपुर (छ.ग.)
  2. घनश्याम प्रधान, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम जुड़वाइन, अंबाटोली, चौकी आरा, हाल मुकाम बांकी टोली, थाना जशपुर (छ.ग.)
  3. अनमोल भगत, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम आरा, थाना जशपुर (छ.ग.)
  4. विजय बसंत बड़ाईक, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम झीरपानी, थाना झीरपानी, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा

मामले का संक्षिप्त विवरण
गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज द्वारा अपने केराडीह रैनीडांड स्थित निवास से 15 लाख रुपये नकद व सोने के सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट थाना नारायणपुर में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने प्रार्थिया की भतीजी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

फरार आरोपियों की तलाश में जशपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

संपर्क सूत्र
– पुलिस अधीक्षक जशपुर: 07763-223240, मो. 9479193600
– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर: 07763-223801, मो. 9479193601
– पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर: 07763-223807, मो. 9479193699
– थाना प्रभारी नारायणपुर: मो. 9479193615

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button