सहज योगियों द्वारा ”चलो गाँव की ओर” अभियान का शुभारंभ

परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवीजी द्वारा प्रणीत ‘सहज योग’ का लाभ छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से सहजयोग ध्यान केन्द्र द्वारा 25 और 26 जनवरी से ‘चलो गाँव की ओर’ अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है।
परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवीजी द्वारा प्रणीत सहज योग एक निशुल्क ध्यान पद्धति है, जो व्यक्ति को आत्म-साक्षात्कार अर्थात स्वयं को जानने और परमात्मा से जुड़ने की ओर ले जाती है। इस सरल पद्धति के माध्यम से, व्यक्ति अपने अंदर स्थित कुंडलिनी शक्ति को श्री माताजी की कृपा से जागृत कर, आंतरिक शांति, प्रेम और आनंद का अनुभव करता है।
सहजयोग ध्यान की यह पद्धति हमें परमात्मा से जोड़ती है। यह ध्यान शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सभी प्रकार के तनावों से मुक्ति दिलाता है और व्यक्ति को सही निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। इस ध्यान पद्धति को घर पर रहकर सरलता से पूरे परिवार के साथ किया जा सकता है। यह पूर्णतः नि:शुल्क है।
परम् पूज्य श्री माताजी द्वारा प्रदत्त सहजयोग मानवता के कल्याण के लिए एक वरदान स्वरूप है। आज यह पद्धति विश्व के लगभग 180 से अधिक देशों के लोग इसे घर पर रहकर सरलता से अभ्यास कर रहे हैं तथा पारिवारिक, सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट बनकर, अपना जीवन आनंद पूर्वक जी रहे हैं।
वर्तमान में पढ़ाई के बोझ तथा केरियर, परीक्षाओं, प्रतियोगिताओं के दबाव में मानसिक रूप से परेशान बच्चों को यह ध्यान पद्धति से संतुलन बनाने एवं बनाए रखने में सक्षम बनाती है। इससे एकाग्रता बढ़ती है, सोचने-समझने तथा सही निर्णय करने की क्षमताएं बहुत बढ़ जाती है।
सहज कृषि – सहजयोग ध्यान करने के लाभों में कृषि भी है। सहज कृषि के माध्यम से कृषि कार्य में सहज पद्धति को अपना कर पैदावार बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं।
सहजयोग ध्यान केन्द्र द्वारा ‘चलो गाँव की ओर’ अभियान का उद्देश्य सहजयोग ध्यान के माध्यम से विशेष रूप से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक स्तर को भी बेहतर बनाना है।
सहज योग सभी के लिए नि:शुल्क है। इस कार्यक्रम से जुड़ने और सहज योग ध्यान सीखने हेतु हमें संपर्क करें: –





