दुर्गम गांवों में पहुंचा निर्वाचन अमला, कैम्प लगाकर हुआ मतदाताओं का सत्यापन

82 वर्षीय वृद्धा और 60% दिव्यांग महिला ने दिखाई लोकतंत्र के प्रति जागरूकता
सोनहत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचन नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य जारी है। इसी क्रम में कैटेगरी-सी के उन मतदाताओं, जिनका मतदाता सूची से वर्ष 2003 का कोई लिंक नहीं मिला था, को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर सुनवाई हेतु बुलाया गया।
सोनहत विकासखंड के नेटवर्क विहीन एवं दुर्गम पहाड़ी ग्रामों—रामगढ़, नटवाही, कुर्थी एवं सलगवांखुर्द—के मतदाताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनहत द्वारा ग्राम रामगढ़ में 15 जनवरी 2026 को विशेष कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का उद्देश्य मतदाताओं को दूरस्थ क्षेत्रों से तहसील मुख्यालय आने की परेशानी से राहत देना था।
कैम्प में कुल 48 मतदाता दस्तावेजों के साथ सत्यापन हेतु उपस्थित हुए। इस दौरान ग्राम रामगढ़ निवासी 82 वर्षीय वृद्ध महिला दागुलाई बाई मानिकपुरी स्वयं उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराईं। वहीं 60 प्रतिशत दिव्यांग महिला मतदाता सुश्री तारा कुमारी भी सत्यापन के लिए पहुंचीं। चलने में असमर्थता को देखते हुए तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री संजय कुमार राठौर स्वयं मतदाता के पास जाकर दस्तावेज सत्यापन किए।
कैम्प में मतदाताओं ने उत्साह और जागरूकता के साथ भाग लिया। इस दौरान लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं का दस्तावेज सत्यापन पूर्ण किया गया। शेष 20 प्रतिशत अनुपस्थित मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराने का कार्य संबंधित बीएलओ के माध्यम से जारी है।
दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित इस कैम्प को मतदाताओं ने सराहा और इसे निर्वाचन आयोग की एक सराहनीय पहल बताया।




