सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर नारायणपुर में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान

नारायणपुर। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर बुधवार 14 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के भूतपूर्व सैनिकों को उनके अद्वितीय योगदान और देश सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार श्री शैलेन्द्र कुमार चंदेल को वर्ष 1993 से 2023 तक लद्दाख, पानागढ़ एवं ऊधमपुर जैसे सीमांत और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में दी गई दीर्घकालीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत्त सिपाही श्री अशोक शोरी को वर्ष 2003 से 2022 तक कच्छ, पठानकोट एवं राजौरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सम्मान मिला।
पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का त्याग, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका योगदान समाज और देश की सुरक्षा की मजबूत नींव है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा सहित अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।




