जिंदा नाला में डाले गए फ्लाई एश को आधा हटाकर झाड़ लिया पल्ला!

कुड़ेकेला :- रायगढ़ जिले में छाल एसईसीएल क्षेत्र में स्थित एक जिंदा नाला को फ्लाई एश से पाटने की गंभीर शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एसईसीएल और पावर प्लांट के बीच गठजोड़ में संबंधित ठेकेदार ने बाजी मार ली है और लाखों का फर्जी काम कर खुद को किनारे कर लिया है। यह पूरा मामल छाल उपक्षेत्र के बंद पड़े खदान में फ्लाई एश डम्प कर एक जिंदा नाला को पाटने से जुड़ा हुआ है।

जहाँ एसईसीएल छाल उपक्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी जिंदा नाला में फ्लाई एश डम्प को मानो दबी जुबां में लीगल करार दे रहे हैं। तो वहीं मीडिया में बात सामने आने के बाद यह बात कही जा रही है कि ठेकेदार से साठ गांठ कर डम्प किये एक हिस्से के फ्लाई एश को हटाने का फरमान जारी किया गया है। इस तरह मौखिक आदेश निर्देश देकर ठेकेदार व प्लांट के प्रति अपनी उदारता दिखा रहे हैं।

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि एसईसीएल आखिर क्यों अब तक उक्त मामले पर कोई ठोस कार्यवाही करता नजर नही आ रहा है। वहीं, इस मामले में बात करें नाले कि तो जानकारी के मुताबिक़ मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ते ही एसईसीएल ठेकेदार व डी बी पावर प्लांट के बीच साठगांठ में आनन फानन में नाले के एक हिस्से में पटे एश को आधा अधूरा हटाने का काम किया गया है।




