सीयूईटी में शत प्रतिशत अंक लाकर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र अभिषेक ने किया कोल्हान का नाम रोशन
हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में बटोरे थे दो पुरस्कार
चक्रधरपुर। एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा संचालित सी यू ई टी (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) 2024 में दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेकेण्डरी स्कूल ( इंग्लिश मीडियम) चक्रधरपुर के 12 कक्षा आर्ट्स के टापर छात्र अभिषेक कुमार यादव ने अपने रोचक विषय पॉलिटिकल साइंस में फूल मार्क अर्थात 200 में से 200 अंक प्राप्त कर कोल्हान का नाम रोशन किया है।
स्नातक की पढ़ाई के लिए एन टी ए के द्वारा लिए जाने वालें इस परीक्षा में अपनी रुचि विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर स्कूल तथा कोल्हान के साथ साथ दक्षिण पूर्व रेलवे भी उनकी इस सफलता से गौरवानित महसूस कर रहा है।
उनकी इस उपलब्धि से स्कूल नियंत्रण अधिकारी सह दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डा ऋषभ सिन्हा, स्कूल के प्रिंसिपल जयराम प्रसाद, हेडमास्टर ओम पाल सिंह,पॉलिटिकल साइंस शिक्षक शंभू कुमार दुबे , शिक्षिका लीना रथ सहित अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने के साथ साथ क्वीज में बटोरे थे दो पुरस्कार
रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12 वीं कक्षा के टापर रहे अभिषेक को 28 जुलाई को चाईबासा के कोल्हान विश्वविद्यालय स्थित सभागार में हिंदुस्तान दैनिक की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किए प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र के साथ साथ मेडल देकर नवाजा गया। समारोह में शायराना अंदाज में मंच संचालन करने वाले उदय चंद्रवंशी के द्वारा क्विक क्वीज प्रतियोगिता में पूछे गए दो प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच से दो पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
आईएएस बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य सीयूईटी 2024 में अपने रोचक विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस पर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।