सावन के दूसरे सोमवार को राजगांगपुर के सुप्रसिद्ध घोंघाड़ धाम मे श्रद्धालुओ का उमड़ा जनसैलाब
ब्राह्मणी नदी से जल भर कर भक्तों ने घोंघडबाबा मंदिर मे किया जलाभिषेक
राजगांगपुर : सावन महीने के दूसरी सोमवार को राजगांगपुर घोंघड स्थित सुप्रसिद्ध घोंघडधाम मे श्रद्धालुओ का जनसैलाब देखने को मिला । इस अवसर पर कांवरिया ब्राह्मणी नदी से जलभरकर घोघड़धाम स्थित घोघड़बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया । सावन के दूसरी सोमवार को घोंघडमंदिर मे महिलाये भक्तों की संख्या सैकड़ों की तादाद मे देखने को मिली
आपको बताते चले सौ वर्ष से अधिक पुरानी घोघडधाम की बहुत मान्यता है सावन के महीने में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, बंगाल सहित कई राज्यों व जिले से हजारों की संख्या में कावरिया घोंघडधाम पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं ।
गौरतलब है की घोंघड कमिटी की ओर से विभिन्न स्थानों से आए कावरियों के लिए खानपान, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं बजाय रखे हुए है । किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे जिसे लेकर प्रशासन घोंघड़ धाम मे पैनी नजर बनाई रखी हुई है ।