रायपुर : माना थाना क्षेत्र में पानी से बरामद हुई सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी

रायपुर के माना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लू वाटर इलाके में पानी के भीतर एक सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय रहवासियों ने सोमवार दोपहर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मौके पर मिले शव का सिर गायब था और शरीर पर किसी प्रकार के कपड़े नहीं थे। प्रारंभिक जांच में शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मामला हत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।





