छत्तीसगढ़
पश्चिमी रेंज में सुरक्षा सख्त: पुलिस ने होटलों, लॉज और रेलवे स्टेशनों पर की व्यापक चेकिंग

पश्चिमी रेंज पुलिस उप महानीरिक्षक बृजेश कुमार राय के निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

क्योंझर, राउरकेला और सुंदरगढ़ जिलों की पुलिस टीमों ने डीआईजी बृजेश कुमार राय की सीधी निगरानी में होटलों, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिया गया तथा आने-जाने वालों की पहचान पत्रों की भी बारीकी से जांच की गई। इस दौरान सभी जिले के पुलिस अधीक्षक स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं।





