बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कर्रा सोसायटी फॉर रुरल एक्शन के तात्वाधान में बच्चों के बीच बाल विवाह रोकने के लिए जागरुरता लाया गया
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के बंदगांव प्रखंड हुड़ागदा मध्य वद्यिालय हुड़ागदा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन (केएसआरए) संस्था द्वारा संचालित किया गया । जिसमें लगभग 230 वद्यिार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान वद्यिार्थियों को बाल विवाह के नकारात्मक प्रभाव जैसे शक्षिा में रुकावट, स्वास्थ्य संबंधी जोखिम , मानसिक दबाव तथा भवष्यि के अवसरों में कमी के बारे में वस्तिार से जानकारी दी गई।

उन्हें यह भी बताया गया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि समाज के विकास मं में भी बाधक है। जागरूकता सत्र के बाद वद्यिार्थियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली । उन्होंने संकल्प लिया कि अपने परिवार गांव एवं समुदाय में बाल विवाह जैसी को प्रथा को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित एवं बेहतर भवष्यि के लिए प्रेरित करना था। स्कूल प्रबंधन तथा शक्षिकों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम को समाज के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन संस्था के टीम ,वद्यिार्थी गण और शक्षिकगण उपस्थित हुए ।





