जो जिस खेल में रुची रखते वे उस खेल में आगे बढ़ेंऔर मंडल का नाम रोशन करें-डीआरएम

एसईरेलवे बना 39 वां आल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप-2025 का ओवर ऑल चैंपियन
रनर व चैंपियन ॲाफ चैंपियन ट्रॉफी में सेंट्रल रेलवे का कब्जा
महात्मा गांधी सभागार में डीआरएम ने किया विजेता और उपविजेता बॉडी बिल्डरों को सम्मानित
चक्रधरपुर सेरसा चक्रधरपुर में प्रत्येक इवेंट को भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जो जिस खेल में रुची रखते हैं वे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें और चक्रधरपुर रेल मंडल का नाम रोशन करें। यह बात चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक सह सेरसा चक्रधरपुर के अध्यक्ष तरुण हुरिया ने दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन की मेजबानी में रेलवे के महात्मागांधी सभागार में आयोजित 39 वां तीन दिवसीय आल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैपियनशीप-2025 के फायनल मकाबला व समापन दिवस पर बुधवार शाम को देश भर के 10 रेलवे जोनों के ब्ॉाडी बिल्डरों के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैपियनशीप-2025 का आयोजन चक्र धरपुर में बेहतर ढंग से आयोजित हो रहा है। इसके पहले भी इस चैंपियनशीप की मेजबानी सेरसा चक्रधरपुर सफलता पूर्वक करा चुकी है। उन्होंने सेरसा चक्रधरपुर में खेल को प्रोत्साहन देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और खिलाड़ियों को आंतरिकता के साथ अपने अपने खेल में ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

बुधवार देर शाम तक चले बॉडी बिल्डिंग की 10 केटेगरी के फायनल मुकाबला में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 100 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया वहीं सेंट्रल रेलवे 52 अंक प्राप्त कर रनर और चैंपियन ऑफ चैंपियन के खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

इन्होंने जीते पुरस्कार 75 केजी केटेगरी में आईसीएफ के हरिबाबू प्रथम, वेर्स्टन रेलवे के विनायक कुर्ले द्वितीय और एसडब्ल्युआर के बेंजामिन जेरलाड तृतीय स्थान प्राप्त किया। 80 केजी केटेगरी में सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा प्रथम, एसईआर के अश्विन सेठी द्वितीय और एसडब्ल्युआर के गिरीश म्याग्री तृतीय स्थान प्राप्त किया।
85 केटेगरी में एसईआर के सरबो सिंह प्रथम, एसईआर के ही श्रीराम आर द्वितीय और एसडब्ल्युआर के नवीन सलगावडी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 90 केजी केटेगरी में एसईआर के आशपाक मोहम्मद प्रथम, एसडब्ल्युआर के अस्वथ सुजान द्वितीय और एडब्ल्युआर के ही स्वरुप एम. बंगेरा तृतीय स्थान हासिल किया।

100 केजी केटेगरी में एसईआर के राम निवास प्रथम, सर्दन रेलवे के एन राजशेखर द्वितीय और सेंट्रेल रेलवे के गणेश उरांकर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 100 के अधिक केजी केटेगरी में एसईआर के नीतिन चंडेला प्रथम, एसईआर के ही जावेद अली खान द्वितीय और आईसीएफ के एम राजकुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूरे प्रतियोगिता में एसईआर के बॉडी बिल्डरों का जलवा कायम रहा।
सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा ने जीता चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब
39 वां आलइंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंंग चैंपियनशीप-25 के चैंपियनों का चैंपियन के खिताब के लिए 10 रेलवे जोने से 10 केटेगरों के वितेओं के बीच मुकाबला हुआ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रख्यात बॉडी बिल्डर व कोच व पूर्व जज बलबीर सिंह के मुख्य निर्णायक(जज) और जज अर्जून पुरस्कार प्राप्त आईसीएफ के एस भास्करन, सीआर के किरण पाटिल, एसआईआर के सेनगुप्ता, डब्ल्युआर के अनिल राउत रेलवे बोर्ड के देवेंद्र कुमार एसआर मंगेश बाबू और नार्दन रेलवे के उपेंद्र कुमार के मौजूदगी में आयोजित प्रतियोगिता में ब्ॉाडी बिल्डरों के सात पोजों में आपनी शारीरिक सौष्ठवता का प्रर्दशन किया।
दर्शकों के काफी शोरगूल और चुनौतिपूर्ण निर्णय के बीच सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा ने चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॅाफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर बलबीर सिंह ने अपने कार्याकाल के दौरान चक्रधरपुर में आयोजित किए गए बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप के अनुभवों का साझा किया।
ये थे उपस्थित
एडीआरएम विनय कुजुर, सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, सिनियर डीएफएम सह खेल अधिकारी हेमंत मधुर, एडीएफएम विनय कु मार शर्मा, सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद, डा. श्याम सोरेन, शांतनू भट्टाचार्य सहित देशभर से आए प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर एवं झारखंड ब्ॉाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्यगण शामिल हुए।





