छत्तीसगढ़
धरनीधर आंगनबाड़ी में कलेक्टर का औचक निरीक्षण

पोषण, बच्चों की उपस्थिति की ली जानकारी
बलरामपुर,10 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र धरनीधर (रामनगरकला) का औचक निरीक्षण कर केंद्र में बच्चों की उपस्थिति तथा पोषण आहार की गुणवत्ता की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर वितरण होने वाले पूरक पोषण आहार तथा प्री-स्कूल शिक्षा की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने केंद्र में बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन करते हुए कहा कि सभी बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे और बच्चों को गुणवत्ता युक्त एवं पोषक आहार उपलब्ध कराए उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता, पोषण दिवस गतिविधियाँ की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।





