जशपुर पुलिस का अवैध धान परिवहन पर कड़ा प्रहार: 06 पिकअप से 152 क्विंटल धान जब्त

धान कोचियों के खिलाफ जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जशपुर पुलिस ने झारखंड से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे अवैध धान के परिवहन पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 06 पिकअप वाहनों से 152 क्विंटल धान जब्त कर प्रशासन को सौंप दिया। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली जशपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण मार्ग पर की गई।
अवैध धान परिवहन का पर्दाफाश
7 दिसंबर की रात लगभग 1 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जरिया के सिकटाटोली रास्ते से बड़ी मात्रा में धान ला रहे कई पिकअप वाहन जशपुर में प्रवेश करने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल नाकाबंदी की और कुछ देर बाद 6 संदिग्ध पिकअप वाहन आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर जांच की गई।
पिकअप वाहनों से क्रमशः—
- 70 बोरी
- 65 बोरी
- 60 बोरी
- 57 बोरी
- 65 बोरी
- 63 बोरी धान मिला।
कुल बरामद 380 बोरी में 152 क्विंटल धान की कीमत लगभग 3,49,600 रुपए आंकी गई है।
चालकों के पास नहीं थे कोई वैध दस्तावेज
वाहन चालकों—
दिनेश साय, विजय प्रजापति, रूपेश कुमार, राकेश राम, सोनू कुमार और दिनेश भगत—ने पूछताछ में बताया कि धान झारखंड के ग्राम जारी से लाया जा रहा था।
लेकिन धान से संबंधित कोई दस्तावेज वे प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद पुलिस ने पूरा माल और वाहन ज़ब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।
जशपुर पुलिस की सतत निगरानी
धान खरीदी सीजन शुरू होते ही जशपुर पुलिस ने सरहदी राज्यों से होने वाली अवैध धान आमद पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है।
अब तक पुलिस 4 ट्रक और 16 पिकअप से कुल 1084 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी है।
अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, आरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह, रवि राम, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख और रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का बयान
जशपुर के पुलिस प्रमुख ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई जारी है।
6 पिकअप से पकड़े गए 152 क्विंटल धान को प्रशासन को सौंप दिया गया है और भविष्य में भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।




